Covaxin: भारत बायोटेक ने WHO से मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी, टीकाकरण के बाद विदेश जा सकेंगे भारतीय
Zee News
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने WHO से कोवैक्सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है.
नई दिल्ली: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने WHO से कोवैक्सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. मंजरी मिलने पर कोवैक्सीन लगवाने वाले विदेश जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद की भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने अपनी कोवैक्सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में आवेदन जमा कर दिया है. यह आवेदन इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) यानी तुरंत सुनवाई होने वाले मुद्दों की श्रेणी में दिया गया है. कोवैक्सीन को मंजूरी मिल जाने के बाद यह भारत की दूसरी वैक्सीन हो जाएगी. जिसे WHO से मान्यता मिली होगी.More Related News