Covaxin को मंजूरी पर WHO अगले हफ्ते करेगा आखिरी फैसला, जान लीजिए ये जरूरी खबर
Zee News
Covaxin Approval: एसएजीई वैक्सीन की तकनीक से लेकर रिसर्च और डेवलपमेंट, टीकाकरण की आपूर्ति और उसकी अन्य बातों समेत वैश्विक नीतियों और रणनीतियों पर डब्ल्यूएचओ को सलाह देता है.
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत बायोटेक के टीके Covaxin के लिए इमरजेंसी यूस लिस्टिंग (EUL) का दर्जा मंजूर करने के बारे में अगले सप्ताह अंतिम फैसला करेगा. इससे पहले डब्ल्यूएचओ की एसएजीई ने ईयूएल पर अपनी सिफारिशें देने और अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बैठक की थी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ट्वीट किया कि डब्ल्यूएचओ और विशेषज्ञों का एक स्वतंत्र ग्रुप इस बात को लेकर जोखिम/लाभ मूल्यांकन करने और अंतिम फैसला करने के लिए अगले सप्ताह बैठक करेंगे कि क्या Covaxin के लिए इमरजेंसी यूस लिस्टिंग मंजूर की जाए?
More Related News