Counterfeit Medical Products: बीमारी से कैसे लड़ेंगे? मार्केट में 47% बढ़ी नकली दवाएं
AajTak
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में नकली दवाओं का बाजार है, लेकिन कोरोना काल में यह तेजी से बढ़ा. भारत में कोरोना काल में ज्यादातर राज्यों में नकली दवाओं के मामले सामने आए.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से दुनिया भर में जारी है. इससे हेल्थ क्राइसिस (Health Crisis) तो पैदा हुआ ही, हॉस्पिटलिटी और टूरिज्म (Hospitality & Tourism) जैसे सेक्टर्स समेत इकोनॉमी को भी तगड़ा नुकसान हुआ. वहीं दूसरी ओर हेल्थकेयर सेक्टर (Healthcare Sector) और इससे जुड़े सेगमेंट खासकर दवाओं (Medicines) व अन्य मेडिकल उत्पादों (Medical Products) का बाजार तेजी से बढ़ा.
लोगों ने इस मौके का भी दुरुपयोग करने में कोई असर नहीं रहने दी. इसका अंदाजा एक हालिया रिपोर्ट से लग जाता है, जिसमें बताया गया है कि पिछले साल नकली दवाओं (Counterfit Medicines) व मेडिकल उत्पादों के चलन में करीब 47 फीसदी की तेजी आई.
कोरोना काल में बढ़ गया नकली दवाओं का बाजार
नक्कालों के खिलाफ लोगों को जागरूक बनाने वाले नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (ASPA) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 की तुलना में 2021 में घटिया क्वालिटी वाले और नकली मेडिकल उत्पादों के मामले 47 फीसदी बढ़ गए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नकली दवाओं के जो मामले सामने आए, उनमें से ज्यादातर कोविड-19 से संबंधित रहे. इनमें वैक्सीन, दवाएं, कोविड टेस्ट किट, एंटीबॉयोटिक, फेस मास्क और सेनेटाइजर आदि शामिल रहे.
पिछले साल ज्यादातर राज्यों में मिली नकली दवाएं
एएसपीए की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जब देश में कोविड की दूसरी लहर का चरम चल रहा था, तब 29 राज्यों व 7 केंद्रशासित प्रदेशों में से 23 राज्यों में नकली दवाओं के मामले सामने आए. संगठन के प्रेसीडेंट नकुल पशरीचा (Nakul Pasricha) का इस बारे में कहना है, 'अपराधियों ने लोगों की जरूरत का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा नकली मेडिकल प्रॉडक्ट के बचने के लिए महामारी की आपदा को अवसर के रूप में लिया. कोविड-19 महामारी से लड़ाई में इन नकली दवाओं व अन्य मेडिकल उत्पादों का कितना बुरा असर पड़ा, यह ऑलमोस्ट अननोटिस्ड रह गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपराधी असली दिखने वाली पैकेजिंग में इस तरह से नकली दवाएं बना रहे हैं, जिसे पहचान पाना मुश्किल है.'
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.