Coronavirus Update: 24 घंटों में सामने आए 37 हजार नए मरीज, 724 लोगों की हुई मौत
Zee News
एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल एक्टिव मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,50,899 एक्टिव मामले हैं
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 724 मौतें हुईं. यह लगातार 34वां दिन है जब भारत में कोरोनावायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ को पार कर गई है. एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल एक्टिव मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,50,899 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4,08,764 मौतें हुई हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 39,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 3,00,14,713 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.More Related News