Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 25404 नए मामले, 339 लोगों की हुई मौत
Zee News
मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वायरस से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना मामलों की तादाद बढ़कर 3,32,89,579 हो गई. वहीं 339 और लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,43,213 हो गई है. इसके बाद देशभर में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 रह गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानिब से मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वायरस से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की तादाद में कुल 12,062 मामलों की कमी आई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.58 फीसद है.More Related News