Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 25467 नए कोरोना मरीज, 354 लोगों की हुई मौत
Zee News
देशभर में पिछले 24 घंटों में 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है, वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गयी है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है.
नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है, वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गयी है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है. India reports 25,467 new cases, 39,486 recoveries and 354 deaths in the last 24 hrs, as per Health Ministry. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सबुह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,35,110 हो गई. देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 14373 कमी आयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है.More Related News