Coronavirus Update: पिछले 2 महीनों में सबसे कम नए मामले, 2427 लोगों की हुई मौत
Zee News
हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के मामलों भारी कमी दर्ज की गई है. साथ ही मरने वालों की तादाद में गिरावट आई है. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देशभर में 1 लाख नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. A total of 36,63,34,111 samples have been tested for in the country, up to June 6 including 15,87,589 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,89,09,975 पहुंच गई है. इसके अलावा 2427 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,49,186 पहुंच गई है. — ANI (@ANI)Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?