Coronavirus New wave in India: भारत में कोरोना वायरस की नई लहर कितनी खतरनाक?
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इस बात का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च 2021 में संक्रमण के मामले पांच गुना रफ्तार से बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार ने इसे कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत बताया है. फरवरी और मार्च में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो अब डराने लगी है. पिछले 5 दिनों से लगातार रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, इस बात का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च 2021 में संक्रमण के मामले पांच गुना रफ्तार से बढ़ रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मई 2020 के बाद से सबसे तेजी देखी गई है. पिछले एक सप्ताह में भारत में हर दिन औसतन 42162 नए मामले सामने आए हैं, जो 28 नवंबर 2020 के बाद से सबसे अधिक साप्ताहिक औसत है. पिछले सप्ताह यह संख्या 25137 थी. पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह हर दिन 7.7% ज्यादा नए मामले देखे गए हैं. भारत में कोविड-19 के दैनिक मामले केवल 11 दिनों में 20 हजार से 42 हजार पहुंच गए हैं, जबकि पहली लहर के दौरान 3 जुलाई और 24 जुलाई के बीच) के दौरान 20,000 से 42,000 तक जाने में लगने वाले 21 दिनों की तुलना में 10 दिन कम है।More Related News