Coronavirus: Delhi में फिर लगी पाबंदियां, अब शादी और अंतिम संस्कार में सिर्फ इतने लोग हो सकेंगे शामिल
Zee News
दिल्ली में एक बार फिर शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर पाबंदियां लगा दी गई हैं. DDMA के मुख्य सचिव विजय देव ने नया आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सख्त रुख अपना लिया है. शनिवार को केजरीवाल सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए शादी समेत अन्य कार्यक्रमों में गेस्ट की संख्या पर पाबंदी लगा दी है. नए आदेश के अनुसार, अब खुली जगह में आयोजित होने वाले विवाह समेत अन्य समारोहों में ज्यादा से ज्यादा 200 गेस्ट ही शामिल हो सकेंगे. जबकि बंद जगह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. इसके अलावा, किसी अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.More Related News