Coronavirus Data India: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम कोरोना केस, 24 घंटे में इतने मरीजों की मौत
Zee News
देश में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में बढ़ोतरी हुई है. रिकवरी रेट बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है. नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में बढ़ोतरी हुई है. रिकवरी रेट बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है. नए मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज हुई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.73 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 3563 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शुक्रवार (28 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 1.86 लाख नए मामले दर्ज हुए थे तब 3660 मरीजों की जान गई थी. वहीं 27 मई को 2 लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आए थे जबकि 3842 लोगों की मौत हुई थी. इसी तरह 26 मई को 2.08 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 4157 संक्रमितों की मौत हुई थी.More Related News