Coronavirus Data India: बीते 24 घंटे में 40 हजार से कम कोरोना केस, Health Ministry Data के मुताबिक 546 की मौत
Zee News
Coronavirus latest data India 24 July: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक देश में 45 करोड़ 45 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.31 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3% से कम है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Coronavirus Third wave) को लेकर लग रहे कयासों के बीच बीते 24 घंटे में 39,097 नए कोरोना मरीज मामले आए हैं. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,32,159 हो गई है. इसी तरह 546 नई मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,20,016 हो गया है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए केस 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए. इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे. वहीं इसी दौरान 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए.More Related News