Coronavirus Data India: बीते 24 घंटे में करीब 1.2 लाख नए केस, Death Toll अब 3,44,082
Zee News
Corona Data India 5 May, 2021: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है लेकिन महामारी से मरने वालों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में 1.20 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 1,20,529 नए मामले आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हो गई है. वहीं 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है. इसी तरह 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हुई. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों यानी एक्टिव केस की बात करें तो फिलहाल ये आंकड़ा 15,55,248 के निशान पर रुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी लव कुमार के मुताबिक 28 मई से लगातार नए सामने आने वाले कोरोना केस दो लाख से कम हुए हैं. वहीं रोजाना औसतन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आने वाले जिलों में भी लगातार कमी आ रही है.More Related News