Coronavirus: 30 मई तक बंद हुआ जामिया मिलिया इस्लामिया, यहां देखें नया शेड्यूल
Zee News
जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने अपने सभी स्कूल भी फौरी असर से बंद करने का फैसला किया है. इनमें रिहायशी स्कूल भी शामिल है.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की वाइस चांसलर नजमा अख्तर (Najma Akhtar) ने एक फरमान जारी करते हुए 1 से 30 मई तक जामिया मिलिया इस्लामिया बंद रखने का फैसला लिया है. जामिया की इंतज़ामिया के मुताबिक स्टूडेंट्स और टीचर्स को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. मई के पूरे महीने जामिया के इहाते तालीमी सरगर्मियों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान किसी स्टूडेंट या टीचर की जामिया के इहाते में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. हालांकि जामिया की इंतज़ामिया ने ये साफ किया है कि पहले से तय ऑनलाइन क्लास और ओपन बुक एग्जाम लिए जाएंगे. यह फैसला स्टूडेंट्स का अकादमिक साल बचाने के लिए लिया गया है.More Related News