Coronavirus से Air India के 56 कर्मचारियों की मौत, Lok Sabha में सरकार ने दिया जवाब
Zee News
लोक सभा में लिखित जवाब में केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कोविड के कारण मौत होने पर हर स्थायी कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण से एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की मौत हुई है. केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 जुलाई तक एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की मौत हुई. उन्होंने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. सिंह ने बताया, ‘कोविड-19 से एयर इंडिया के 3,523 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. 14 जुलाई, 2021 तक इनमें से 56 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.’More Related News