Coronavirus से बिगड़ते हालात पर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे PM Modi, ले सकते हैं बड़े फैसले
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) से बिगड़ते हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (शुक्रवार) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (शुक्रवार) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे. इससे पहले उन्होंने सुबह 9 बजे इंटरनल मीटिंग की थी. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी दोपहर 12.30 बजे ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. केंद्लीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 730 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2263 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है और 1 लाख 86 हजार 920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.More Related News