Coronavirus: संक्रमण रोकने के लिए Pune में लगाई गईं सख्त पाबंदियां, जानें- क्या रहेगा बंद और क्या चालू
Zee News
Night Curfew in Pune: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू के अलावा कई सख्त पाबंदिया लगाई गई हैं. इसके तहत 7 दिनों के लिए सभी होटल, बार, रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश दिया गया है, हालांकि इस दौरान होम डिलीवरी की इजाजत होगी.
पुणे: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू के अलावा कई सख्त पाबंदिया लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज शाम 4.30 बजे मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लेंगे. इसके बाद रात 8.30 बजे उद्धव ठाकरे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. उसमें कोरोना के मद्देनजर सख्त पाबंदियों को लेकर ऐलान हो सकता है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुणे में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पुणे के डिवीजनल कमिश्नर सौरभ राव ने इसका ऐलान किया है और बताया कि ये पाबंदियां कल से लागू होंगी. इसके तहत 7 दिनों के लिए सभी होटल, बार, रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश दिया गया है, हालांकि इस दौरान होम डिलीवरी की इजाजत होगी.More Related News