Coronavirus संक्रमण के हालात बेकाबू हों तो 2 हफ्ते के Lockdown पर विचार करे सरकार, High Court ने दिया सुझाव
Zee News
यूपी हाई कोर्ट (UP High Court) ने पिछले आदेश में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, कानपुर नगर और गोरखपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बिगड़ी स्थिति को सामान्य करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार को कड़े कदम उठाने को कहा था.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश (Corona Crisis UP) के हालात भी बेकाबू है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक बार फिर यूपी सरकार (UP Government) को नसीहत दी है. मंगलवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार से राज्य में ऑक्सीजन (Oxygen) और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की अत्यधिक कमी को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) सहित विकल्पों की तलाश करने को कहा है. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की अगुवाई वाली पीठ ने राज्य में जारी कोविड संकट पर एक केस की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान जज ने कहा, 'मैं फिर से अनुरोध करता हूं, अगर हालात नियंत्रण में नहीं हैं, तो दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाने में देर न करें. कृपया अपने नीति निर्माताओं को इसका सुझाव दें. हमें लगता है कि चीजें नियंत्रण के बाहर हो चुकी हैं.More Related News