Coronavirus: लगातार कम हो रहे नए मामले, मरने वालों की तादाद में नहीं कोई कमी
Zee News
कोरोना वायरस मामलों में लगातार हर रोज कमी दर्ज की जा रही है लेकिन मौतों के आंकड़ों में कोई खासा फर्क नहीं दिख रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस मामलों में लगातार हर रोज कमी दर्ज की जा रही है लेकिन मौतों के आंकड़ों में कोई खासा फर्क नहीं दिख रहा है. हालांकि रविवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 3700 से ज्यादा मौतें हुई थीं लेकिन आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 4400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,22,315 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,67,52,447 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 4,454 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद तीन लाख को पार करते हुए 3,03,720 पहुंच गई.More Related News