Coronavirus रोकथाम के लिए Central Government ने राज्यों को सुझाया 5 सूत्रीय मंत्र, कहा सख्ती से करें पालन
Zee News
मंत्रालय ने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति बिना पाबंदी के 30 दिन की अवधि में औसतन 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में जरूरी है कि सभी राज्य 5 सूत्रीय नियम पर काम करें और कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी और सख्त कदम उठाएं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने शनिवार को राज्यों के साथ हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) की. इस दौरान ज्यादा संक्रमित वाले 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना जांच बढ़ाने और कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. इन 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार का नाम शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी राज्यों के प्रभावित जिलों का विश्लेषण और कुछ अहम आंकड़े भी पेश किए गए. इस दौरान 12 राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) और कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों और मृत्यु से जुड़े 46 जिलों के निगम आयुक्तों व जिलाधिकारियों भी मौजूद रहे.More Related News