Coronavirus: मौतों के आंकड़े ने आज फिर डराया, 24 घंटे में आए 3.48 नए मरीज
Zee News
बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,48,421 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: पिछले दो दिनों में देशभर में कोरोना के मामलों भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब फिर आंकड़े ऊपर की जानिब बढ़ रहे हैं लेकिन आज फिर साढ़े तीन लाख के करीब नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो आज अब तक के सबसे ज्यादा लोंगों की मौत हुई है. India reports 3,48,421 new cases, 3,55,338 discharges and 4205 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry 30,75,83,991 samples tested up to 11th May 2021, for . Of these, 19,83,804 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,48,421 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,33,40,938 पहुंच गई है. इसके अलावा 4205 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,54,197 पहुंच गई है. Total cases: 2,33,40,938 Total discharges: 1,93,82,642 Death toll: 2,54,197 Active cases: 37,04,099 — ANI (@ANI)More Related News