Coronavirus: बच्चों पर जून से CoVaxin का ‘क्लिनिकल ट्रायल’ शुरू हो सकता है: भारत बायोटेक
Zee News
भारत बायोटेक को बच्चों पर टीके का ‘ट्रायल’ करने की अनुमति मिल गई है और इसे एक जून से शुरू किया जा सकता है.
हैदराबाद: भारत बायोटेक अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन का बच्चों पर ‘क्लिनिकल ट्रायल’ जून से शुरू कर सकता है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी एक जून से इसका ट्रायल शुरू करने वाली है. भारत बायोटेक के ‘बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी’ के प्रमुख रेचेस एला ने फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) के सदस्यों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बातचीत में कहा कि कोई भी टीका सौ प्रतिशत सुरक्षा नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि टीके के प्रभाव को सौ प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना होगा.More Related News