Coronavirus: पिछले 71 दिनों में आज हुए सबसे कम एक्टिव मरीज, 2330 लोगों की हुई मौत
Zee News
हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 67,208 नए मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. आज जारी किए गए आंकड़ों के में हालांकि पिछले दिनों के मुकाबिले थोड़ा इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा मरने वालों की तादाद में आज फिर कमी दर्ज की गई है. गुज़िश्ता रोज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं आज के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 67,208 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,97,00,313 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले एक दिन में 2,330 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,81,903 पहुंच गई है.More Related News