Coronavirus पर Indian Army ने पाई सफलता, बढ़ते मामलों को केवल 50-60 के बीच में रोका
Zee News
क्या सेना (Indian Army) ने अपनी अचूक रणनीति से कोरोना महामारी पर विजय हासिल कर ली है. सेना में कोरोना के आंकड़े तो कम से कम यही कहानी बयान कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) काल में भारतीय वायुसेना जहां एक ओर ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करने में देशवासियों की मदद कर रही है. वहीं भारतीय सेना (Indian Army) ने भी इसी कोरोना काल में देश के सामने एक नई मिसाल पेश की है. ये तो आप जानते हैं कि देश भर में कोरोना (Corona) संक्रमण के रोजाना 3 से 3.25 लाख मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सेना में ये संख्या 50 से 60 के बीच भी नहीं है. सेना (Indian Army) में जो नए केस आ भी रहे हैं, वे ऐसे सैन्यकर्मी हैं, जो अपने परिवार के साथ बाहर रहने के कारण संक्रमित हो रहे हैं. वहीं 400 सैन्य कर्मी इस समय होम आइसोलेशन में हैं, जिनकी तेजी से रिकवरी हो रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?