Coronavirus: नहीं थम रही कोरोना से मरने वाली की तादाद, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे
Zee News
बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,67,334 नए मरीज आए. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,54,96,330 पहुंच गई है.
नई दिल्ली: कोरोना के नए मामलों में हर रोज जहां गिरावट देखी जा रही है वहीं मरने वालों की तादाद में हर रोज़ इजाफा होता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन मरने वालों की तादाद में मुसलसल इजाफा होता जा रहा है. पिछले रोज़ जहां 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई थी वहीं बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 4500 से भी ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. यह आंकड़े अभी तक सबसे ज्यादा हैं. 32,03,01,177 samples tested for up to 18th May 2021. Of these, 20,08,296 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,67,334 नए मरीज आए. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,54,96,330 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में मौतों के आंकड़ों की बात करें तो 4529 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटों में अभी तक यह सबसे ज्यादा मरीज है जिनकी मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,83,248 पहुंच गई है. — ANI (@ANI)Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?