Coronavirus: नए मामलों में आ रही है भारी गिरावट, नहीं थम रही मरने वालों का तादाद
Zee News
सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,81,386 नए मरीज सामने आए.
नई दिल्ली: कोरोना के मामलों अब कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही है. गुज़िश्ता हफ्ते जहां 4 लाख से भी ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आ रहे थे वहीं अब यह धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. रविवार को जहां 3 लाख 11 हजार नए मरीज आए थे वहीं सोमवार को नए मामलों में और कमी आई. हालांकि मरने वालों में अभी कोई कमी नहीं दर्ज की गई. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि सोमवार को 2.81 लाख नए मरीज सामने आए हैं. 31,64,23,658 samples tested for up to 16th May 2021. Of these, 15,73,515 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) सोमवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 2,81,386 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 2,49,65,463 पहुंच गई है. इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,106 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,74,390 पहुंच गई है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?