Coronavirus: देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 62,258 नए मामले; 291 लोगों की मौत
Zee News
भारत में Covid-19 का कहर जारी है. कोरोना के मामलों में तेज उछाल आया है. बीते 24 घंटे में 62,258 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 291 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है. इस वर्ष नए मामलों की यह संख्या एक दिन की सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.85 प्रतिशत रह गई है.More Related News