Coronavirus: दिल्ली में 2 हफ्ते में 3 गुना बढ़े बेड, Manish Sisodia बोले- घर में ज्यादा लोग ठीक हो रहे
Zee News
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के बढ़ते संक्रमण के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कोविड-19 के ज्यादातर मरीज घर में ही आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अस्पतालों में बेड की समस्या सामने आ रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए आगामी कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों और कोविड केंद्रों में करीब 2700 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी. इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को दी. मनीष सिसोदिया ने कहा, 'कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसा लग रहा है आंकड़ा 28-30 हजार तक पहुंच जाएगा. दिल्ली सरकार लोगों को बेड दिलाने में बहुत तेजी के साथ काम कर रही है. सीएम के आदेश पर मैं खुद कई अस्पतालों का दौरा कर चुका हूं.' उन्होंने आगे कहा, '3 अप्रैल को 6071 बेड थे और इस वक्त 19101 बेड मौजूद हैं. हमने दो हफ्ते में तीन गुना बेड बढ़ाए हैं.'More Related News