Coronavirus: घरों में ही मनाएं Holi 2021, सार्वजनिक कार्यक्रम किए तो कार्रवाई तय
Zee News
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते इस बार भी होली (Holi 2021) का त्योहार फीका पड़ गया है. किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक है. भीड़ जुटाई तो कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोगों से अपील की कि वे होली (Holie 2021) के त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचें और कोविड-19 महामारी दिशा-निर्देशों (Corona Protocol) का पालन करते हुए घरों में ही इस त्योहार को मनाएं. पुलिस ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक उत्सव मनाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी होली एवं नवरात्र जैसे त्योहारों पर कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा. मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है.More Related News