Coronavirus: कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से निरंजनी अखाड़े ने किया कुंभ का समापन
Zee News
हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले (Haridwar Mahakumbh 2021) में पिछले 5 दिनों में 1701 लोग कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिले हैं. यह कोरोना जांच 10 से 14 अप्रैल के बीच की गई थी.
हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निरंजनी अखाड़े ने कुंभ समापन का निर्णय लिया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पुरी महाराज ने कुंभ समापन का निर्णय लिया है. रविन्द्र पुरी ने कहा तीसरे शाही स्नान के बाद कई साधु संतों में जुखाम के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए हमनें 17 अप्रैल को कुंभ समाप्ति का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ये निर्णय हमारा निजी निर्णय है, अखाड़ा परिषद का नहीं. हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले (Haridwar Mahakumbh 2021) में पिछले 5 दिनों में 1701 लोग कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मिले हैं. यह कोरोना जांच 10 से 14 अप्रैल के बीच की गई थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महाकुंभ से लौट रहे लोगों से देश में कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है.More Related News