Coronavirus के खिलाफ 'UP Model' सबसे बेहतर, Yogi Govt ने किए ये बड़े काम
Zee News
UP Model Against Coronavirus: यूपी मॉडल की चर्चा देश के साथ दुनियाभर में हो रही है. इसमें खास है ट्रिपल टी. ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट. जिसके जरिए यूपी में संक्रमितों की तेजी से पहचान हो रही है.
लखनऊ: कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश जुटा है. दूसरी लहर ने हर राज्य को असहाय बना दिया. राज्य इस आपदा से निपटने में जुटे रहे और अब भी जुटे हैं. लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जिसने न सिर्फ हालात का मुकाबला किया बल्कि दूसरों के लिए नजीर भी बना. जी हां हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की. क्या है यूपी मॉडल, इसकी बात से पहले आपको इस मॉडल की तारीफ करने वाली दो बातें बताते हैं. पहली तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से, जिसने यूपी के गांवों में कोरोना से निपटने पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारत के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर कोरोना के लक्षण वाले लोगों की रेपिड टेस्टिंग के साथ आइसोलेशन से लेकर कोरोना किट उपलब्ध कराने की पहल की है.More Related News