Coronavirus की रफ्तार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार सामने आए 1 लाख से ज्यादा केस
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 478 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पहली बार 1 लाख दर्ज किए गए हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 16 सितंबर 2020 को एक दिन में सबसे ज्यादा 97894 नए मामले सामने आए थे. अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया है, जहां एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के एक लाख से ज्यादा मामले आए हों.More Related News