Coronavirus की चपेट में आए रॉबर्ट वाड्रा, Priyanka Gandhi ने खुद को किया होम आइसोलेट; रद्द कीं चुनावी सभाएं
Zee News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना वायरस से संक्रमित ((Robert Vadra tests positive for Covid-19) पाए जाने के बाद खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना वायरस से संक्रमित ((Robert Vadra tests positive for Covid-19) पाए गए हैं. इसके बाद प्रियंका गांधी ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने खुद को विधान सभा चुनावों को लेकर जारी प्रचार से अलग कर लिया है. हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्विटर पर एक वीडियो वीडियो शेयर किया और बताया कि उनका कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कारण वह असम, केरल और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से माफी मांगी है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?