Coronavirus का खात्मा करेगी 'Antibody Cocktail दवा'? केवल 59,750 रुपये रखी गई है प्रति डोज की कीमत
Zee News
कोरोना महामारी से निपटने के लिए दवा कंपनियां नई-नई दवाएं मार्केट में उतार रही हैं. अब प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया (Roche India) और सिप्ला (Cipla) ने मिलकर एंटीबॉडी बनाने वाली दवा का कॉकटेल पेश करने की घोषणा की है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए दवा कंपनियां नई-नई दवाएं मार्केट में उतार रही हैं. अब प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया (Roche India) और सिप्ला (Cipla) ने मिलकर एंटीबॉडी बनाने वाली दवा का कॉकटेल पेश करने की घोषणा की है. इस दवा की प्रति डोज की कीमत 59,750 रुपये रखी गई है. जानकारी के मुताबिक यह दवा कोरोना से गंभीर रूप से जूझ रहे मरीजों के लिए होगी. सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘एंटीबॉडी कॉकटेल (Antibody Cocktail) कैसिरिविमैब और इमदेविमाब (Casirivimab and Imdevimab) की पहली खेप भारत में उपलब्ध करा दी गई है. जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध हो जाएगी. कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.'More Related News