Corona Vaccine पर Nobel Prize Winner की थ्योरी को Gagandeep Kang ने नकारा, Vaccination पर दिया जोर
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए जहां पूरी दुनिया वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रही है. वहीं, फ्रांस (France) के नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Prize Winner) प्रोफेसर ल्यूक मॉन्टैग्नियर (Luc Montagnier) ने टीकाकरण पर सवाल उठाकर सबको चौंका दिया था.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए जहां पूरी दुनिया वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दे रही है. वहीं, फ्रांस (France) के नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel Prize Winner) प्रोफेसर ल्यूक मॉन्टैग्नियर (Luc Montagnier) ने टीकाकरण पर सवाल उठाकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी कोरोना के नए-नए वैरिएंट को जन्म देगी. हालांकि, भारतीय वैज्ञानिक गगनदीप कांग (Dr Gagandeep Kang) ने ल्यूक के इस दावे को बेबुनियाद करार दिया है. गगनदीप कांग (Gagandeep Kang) ने कहा कि COVID-19 के वैरिएंट्स को कम करने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन को बढ़ाना ही है. बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन को गलत बताना वैज्ञानिक रूप से तथ्यहीन है. कांग ने कहा कि जाहिर तौर ल्यूक मॉन्टैग्नियर ने यह नहीं कहा था कि वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोग दो साल में मर जाएंगे, जैसा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं. उन्होंने ये कहा था कि वैक्सीन के जरिए बनी एंटीबॉडी वायरस के नए वैरिएंट बनाती है.More Related News