Corona Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुई लेडी डॉक्टर, जानें क्यों हुआ ऐसा
Zee News
मध्य प्रदेश में जबलपुर के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज की 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके (Corona Vaccine) के पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी, जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली.
जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. डॉक्टर के करीबी लोगों ने कहा कि डॉक्टर का मानना था कि टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है और संभवत: इसी लापरवाही के चलते उन्हें टीका लगाने के बावजूद संक्रमण हुआ है. डॉक्टर के करीबियों ने बताया कि 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके के पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली. उन्होंने बताया कि 10 मार्च को जांच में डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया और इसके चलते उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन की सलाह दी गई है.More Related News