Corona Vaccine की कमी दूर करने के लिए एक्सपर्ट ने दिए सुझाव, स्किन की दूसरी परत में टीका लगाने से एक डोज में 5 को लग जाएगी
Zee News
एक्सपर्ट्स ने कोरोना वैक्सीन की कमी (Corona Vaccine Shortage) दूर करने के लिए सुझाव दिया है और कहा है कि वैक्सीन को प्रोडक्शन बढ़ाए बिना टीका लगाने का तरीका बदलने से किल्लत दूर होगी.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच कई राज्यों ने टीके की कमी की शिकायत की है. इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना वैक्सीन की कमी (Corona Vaccine Shortage) दूर करने के लिए सुझाव दिया है और कहा है कि वैक्सीन को प्रोडक्शन बढ़ाए बिना टीका लगाने का तरीका बदलने से किल्लत दूर होगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर वैक्सीन को मांसपेशियों लगाने के बजाय त्वचा की दूसरी परत (डर्मल) में लगाई जाए तो इसमें वैक्सीन की मात्रा भी कम लगेगी और टीका का असर भी कम नहीं होगा. अभी वैक्सीन (Corona Vaccine) की एक डोज लगाने में जितनी मात्रा की जरूरत है, उतने में 5 लोगों को वैक्सीन लग सकेगी.More Related News