Corona Vaccine: कांग्रेस की 'वैक्सीन पॉलिटिक्स', राहुल-प्रियंका ने केंद्र पर लगाया ये आरोप
Zee News
Rahul Gandhi On Corona Vaccination: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की कमी है. वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण अभियान पर तंज कसा है
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सियासत जारी है. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर देश में वैक्सीन की किल्लत होने का दावा करते हुए सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन देश की ज़रूरत है। क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने। क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे। क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है। क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए। राहुल गांधी ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की भारी कमी है. राहुल गांधी ने अपने दावे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट करके जारी किया है. जिसमे उन्होंने लिखा, 'कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है. आप भी इसके लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए क्योंकि सबको हक है सुरक्षित जीवन का.' आप भी इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए- सबको हक़ है सुरक्षित जीवन का। — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi)More Related News