Corona update: पिछले 24 घंटे में मिले सिर्फ 15,786 नए केस, एक्टिव मामलों में रिकॉर्ड कमी
Zee News
मरकज़ी वज़ारते सेहत की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों मुताबिक, देश में इंफेक्शन से 231 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,53,042 हो गई.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,41,43,236 हो गई. वहीं, अब ज़ेरे इलाज मरीजों की तादाद घटकर 1,75,745 हो गई है, जो 232 दिन में सबसे कम है.
मरकज़ी वज़ारते सेहत की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों मुताबिक, देश में इंफेक्शन से 231 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,53,042 हो गई. देश में लगातार 28 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 117 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.
More Related News