Corona Positive हुआ दूल्हा, PPE Kit पहन कोविड वार्ड में दुल्हन ने पहनाई जयमाला
Zee News
कोरोना भी शादी का समय नहीं टाल सका. केरल में दुल्हन ने अस्पताल में Covid-19 संक्रमित दूल्हे से पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर तय समय पर शादी की.
अलप्पुझा (केरल): कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण दुनियाभर में भले ही कई लोगों का जीवन थम सा गया है, लेकिन अलप्पुझा में अभिरामी को Covid-19 भी पवित्र मुहूर्त पर विवाह करने से रोक नहीं पाया. उसने अपने संक्रमित दूल्हे से पारम्परिक परिधान के बजाए पीपीई किट पहनकर अस्पताल में शादी की. थेक्कन आर्यद की रहने वाली 23 वर्षीय दुल्हन ने अलप्पुझा जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित अपने दूल्हे से विवाह रचाया. दूल्हे सरतमोन एस ने अपनी मां और दुल्हन के एक निकट संबंधी की मौजूदगी में वार्ड के एक स्पेशल रूम में दुल्हन अभिरामी को मंगलसूत्र और तुलसी की माला पहनाई.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?