Corona in India: देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 3 लाख के पार, सामने आए 2.22 लाख नए मामले
Zee News
देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन देश मर कोरोना से मौत की दर में कमी नहीं आ रही है. देश में रविवार को कोरोना से 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में बताया India reports 2,22,315 new cases, 3,02,544 discharges & 4,454 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किये गये आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है. Total cases: 2,67,52,447 Total discharges: 2,37,28,011 Death toll: 3,03,720 Active cases: 27,20,716More Related News