Corona guidelines: दिल्ली में पुलिस ने चलाया अभियान, कोरोना नियम तोड़ने पर काटे चालान
Zee News
कोरोना नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब दिल्ली पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस ने इसके लिए वीकेंड पर दो दिवसीय अभियान भी चलाया जिसमें जुर्माने के अलावा चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ नियमों में सख्ती भी बरती जा रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू नियमों का पालन अब और कड़ाई से कराया जा रहा है और नियम तोड़ने पर जुर्माना, यहां तक कि FIR तक दर्ज हो रही हैं. इस कड़ी में रविवार को राजधानी के कई रेस्तरां और होटलों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माना वसूला गया. कोरोना नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब दिल्ली पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस ने इसके लिए वीकेंड पर दो दिवसीय अभियान भी चलाया जिसमें जुर्माने के अलावा चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य है और सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की कौताही पर जुर्माना या केस दर्ज हो सकता है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. भीड़-भाड़ वाले इलाके, यहां तक कि मेट्रो के भीतर तक ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो कोरोना नियमों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं.More Related News