Corona Effect: पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
Zee News
ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रविवार से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है.
कोलकाताः कोरोना महामारी से पढ़ाई लिखाई पर भी बुरा असर पड़ा है. कई परीक्षाएं इस महामारी की भेंट चढ़ चुकी हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना की की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के चलते जून में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में 30 मई तक लॉकडाउन एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रविवार से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय ने कहा कि राज्य की बोर्ड की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा. उन्होंने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि जून में कोई माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी .' इस मौजूदा समय में परीक्षा कराना खतरे से खाली नहीं होगा. ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करने पर विचार नहीं किया जा रहा है.More Related News