Corona Data India: नए कोरोना मरीजों के आंकड़े में लगातार कमी जारी, कई दिन बाद घटा मौत का आंकड़ा
Zee News
Corona Data India 23 May death toll down: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.40 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. वहीं 3741 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.40 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज (Covid-19 Patients) सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 3741 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं देश में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ रहा है लेकिन कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में कई दिन बाद कुछ गिरावट आई है. वहीं इसी दौरान पिछले 24 घंटे में 3,55,102 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 2,40,842 नए केस दर्ज हुए हैं. इसी तरह देश में कुल 19,50,04,184 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.More Related News