Corona Curfew Extended AP: मई के आखिर तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानिए कैसे हैं सूबे के हालात
Zee News
दक्षिण भारत के इस राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,491 पहुंच गयी है. वहीं एक्टिव केस की तादात फिलहाल दो लाख से ज्यादा है. आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के रिकार्ड 24,171 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस दौरान 101 मरीजों की मौत हो गई थी.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की सरकार ने प्रदेश में कोविड संक्रमण की महामारी (Corona Pandemic) की वजह से बने हालात को देखते हुए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew ) को इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है. COVID19 | Curfew imposed in Andhra Pradesh extended till the end of May, says Chief Minister's Office कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने दी है. सीएमओ ने कहा, आंध्र प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को इस महीने के अंत तक यानी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. सीएमओ की घोषणा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में अब 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन लागू रहेगा. बता दें कि आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीते 5 मई से 18 मई तक लगाया गया था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?