Corona से मौतों के मामले में तीसरा देश बना India, जहां 4 Lakh से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम, List में US टॉप पर
Zee News
दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. इसके बाद ब्राजील का नंबर आता है और फिर भारत. वहीं, मौतों की अंडर रिपोर्टिंग को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना मेडिकल अटेंशन की वजह से होने वाली मौतें भी अंडर रिपोर्टिंग का एक कारण हो सकती हैं.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी से होने वाली मौतों के मामले में भारत (India) तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां अब तक चार लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. लिस्ट में अमेरिका (America) छह लाख मौतों के साथ टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील (Brazil) है, यहां कुल 5.2 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. गुरुवार को रिकॉर्ड की गईं मौतों के साथ ही भारत में मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख पहुंच गया है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति दस लाख की आबादी पर COVID से हुई मौतों को देखें तो भारत (India) की स्थिति कई देशों से बेहतर है. देश में यह आंकड़ा 287 है. जबकि रूस (Russia) में 916, फ्रांस, मैक्सिको, अमेरिका और यूके (UK) में 1,000 से 2,000 के बीच है. इस मामले में पेरू के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां प्रति दस लाख की आबादी पर 5,765 मौतें रिकॉर्ड की गई हैं.More Related News