Corona से तेजी से संक्रमित हो रहे बच्चे, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े; बरतें ये सावधानियां
Zee News
अगर आप किसी बच्चे में सांस लेने में दिक्कत की शिकायत देखें, बच्चे की नाक बह रही हो, उसे तेज बुखार या हल्की खांसी हो, बच्चा पेट दर्द की शिकायत करे, वो थका थका सा लगे और बच्चे को दस्त या उल्टी हो रही हो तो आप सावधान हो जाएं. तुरंत कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टरों से संपर्क करें.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है. लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए एक नई चुनौती तैयार है. कोरोना संक्रमण के निशाने पर अब देश के नौनिहाल हैं. बता दें कि राजस्थान के 2 जिलों से बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है. दौसा में 22 दिनों में 300 बच्चे संक्रमित हो गए और सीकर में 83 दिनों में 1757 बच्चे संक्रमित हुए.More Related News