Corona वैक्सीन और ऑक्सीजन उपकरणों की खरीद पर नहीं लगेगी कस्टम डयूटी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन और उससे जुड़े उपकरणों की सप्लाई बढ़ाने के मुद्दे पर शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन और उससे जुड़े उपकरणों की सप्लाई बढ़ाने के मुद्दे पर शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में फैसला लिया गया कि ऑक्सीजन और उससे जुड़े उपकरणों की खरीद पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस की छूट दी जाएगी. देश में अलग-अलग कंपनियों की कोरोना वैक्सीन को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का फैसला लिया गया है. माना जा रहा है कि सरकार के इन फैसलों से देश में ऑक्सीजन और उससे जुड़े उपकरणों के दाम कम होंगे. जिसका फायदा कोरोना वायरस से जूझ रहे आम लोगों को मिलेगा.More Related News