Corona: यूपी के बाद Haryana में भी बढ़ी पाबंदियां, बिना मास्क निकलने पर 500 रुपये जुर्माना
Zee News
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने राज्य सरकारों को भी सख्त रवैया अपनाने को मजबूर कर दिया है. हरियाणा (Haryana) सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर कई पाबंदियों को घोषणा की है.
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) सरकार ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) का प्रसार रोकने के लिए नई गाइडलाइंस (New Corona Guidelines) जारी की है. इसके तहत 30 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ ही वाहनों में यात्रियों और कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को भी सीमित किया गया है. प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान, चाहे वे सरकारी हों या निजी, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रशासनिक कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?