Corona: मीटिंग के लाइव प्रसारण पर Arvind Kejriwal से नाराज हुए पीएम मोदी, CM ने जताया खेद
Zee News
कोरोना (Coronavirus) महामारी पर राज्यों के सीएम के साथ बैठक में पीएम मोदी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर नाराज हो गए. इस पर सीएम अरविंदि केजरीवाल ने उनसे हाथ जोड़कर माफी मांग ली.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी पर शुक्रवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर नाराज हो गए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही बैठक के बीच में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि एक मुख्यमंत्री ने बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है. ऐसी निजी बातचीत का कभी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है. बताते चलें कि पीएम मोदी शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर रहे थे. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हालात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पेश कर रहे थे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सभी ऑक्सीजन प्लांटों का अधिग्रहण कर सेना के कंट्रोल में दे देना चाहिए. जिससे प्रभावित राज्यों को तुरंत ऑक्सीजन पहुंच सके. इसी बीच पीएम मोदी को उनकी तकनीकी टीम ने जानकारी दी कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं. इस पर पीएम मोदी नाराज हो गए.More Related News