Corona: महाराष्ट्र में 166 लोगों की मौत, MP के 12 शहरों में हर रविवार को Lockdown
Zee News
शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए.
भोपाल: कोरोना वायरस (Coronavirus) की बेकाबू रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र ने राज्य सरकारों को अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दे दिए हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है. पिछले 24 घंटे में यहां 166 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्यभर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने 12 जिलों में हर रविवार को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा.’उन्होंने कहा कि इन शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.More Related News